देश की खबरें | हरदोई में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत

हरदोई (उप्र), 10 नवंबर हरदोई जिले में शुक्रवार शाम दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दुर्गेश सिंह ने बताया कि पहला हादसा बेनीगंज थाना क्षेत्र के बरगदिया बॉर्डर के पास प्रतापपुर नैमिष रोड पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी।
उन्‍होंने बताया कि इस हादसे में सीतापुर जिला निवासी मोटरसाइकिल चालक सूरज (23) की मौत गयी। वहीं, मोटरसाइकिल पर बैठीं उनकी दो रिश्तेदार निर्मला (23) एवं एक अन्य महिला की भी मौत हो गयी।
हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। एएसपी ने बताया कि अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चला है।
दूसरा हादसा, लोनार थाना क्षेत्र के बाजपुर नकटोरा गांव के पास हुआ, जहां रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार, यहां बाजपुर नकटोरा निवासी बब्बन (25), लोनार कस्बे का मोनू (22) तथा ऋतिक (20) मोटरसाइकिल से जा रहे थे।
जैसे ही यह लोग सड़क पर आए हरदोई से फर्रुखाबाद की तरफ जाने वाली रोडवेज बस ने इनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस तीनों युवकों को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र ले गई, जहां पर डॉक्टर ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने रोडवेज बस को अपने में कब्जे में ले लिया जबकि चालक फरार है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *