जरुरी जानकारी | टाटा पावर का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में बढ़कर 1,017 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, आठ नवंबर निजी क्षेत्र की बिजली कंपनी टाटा पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में नौ प्रतिशत बढ़कर 1,017.41 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार यह सूचना दी। एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी ने 935.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
टाटा पावर की कुल आय सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 16,029.54 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14,181.07 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसके शुद्ध लाभ में 84 प्रतिशत का महत्वपूर्ण योगदान मुख्य कारोबार का रहा। जबकि कोयला खनन कार्यों सहित विदेशी संयुक्त उद्यमों के योगदान में गिरावट बनी हुई है।
टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘हमने वित्तीय प्रदर्शन के लिहाज एक और मजबूत तिमाही दर्ज की है। हमारे सभी मुख्य कारोबार के मजबूत योगदान से वित्तीय प्रदर्शन अच्छा रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वित्तीय सूझबूझ, बेहतर परिचालन के साथ-साथ व्यापार में मजबूती और विविधीकरण ने लाभ में बढ़त बनाये रखने में मदद की।’’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *