जरुरी जानकारी | एनबीएफसी क्षेत्र में कदम पिडिलाइट से जुड़े लोगों के लिये मददगार होगा: प्रबंध निदेशक भरत पुरी

नयी दिल्ली, नौ नवंबर फेविकोल, डा. फिक्सइट जैसे उत्पाद बनाने वाली पिडिलाइट गैर-बैंकिग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के क्षेत्र में दस्तक दे रही है। इस बारे में पिडिलाइट के प्रबंध निदेशक भरत पुरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी अपने परिवेश से संबंधित लोगों को छोटी राशि के खुदरा कर्ज देने तक सीमित रहेगी।
कंपनी अपने एक प्रवर्तक समूह की कंपनी का अधिग्रहण कर एनबीएफसी क्षेत्र में उतर रही है।
पुरी ने संवाददाताओं के साथ ‘ऑनलाइन’ बातचीत में कहा कि इससे संबंधित लोगों के बीच एक भरोसा बनाने और और श्रमिक परिवेश व्यवस्था से जुड़ने में मदद मिलेगी।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह बिल्कुल अलग कारोबार होगा और कंपनी के मुख्य कारोबार से इसका कोई लेना-देना नहीं होगा।
पिडिलाइट अपने प्रवर्तक समूह से मौजूदा एनबीएफसी पारग्रो इन्वेस्टमेंट्स का अधिग्रहण कर कर्ज कारोबार में दस्तक दे रही है।
पुरी ने कहा, ‘‘हम पिडिलाइट परिवेश के लिए एनबीएफसी क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। पिडिलाइट परिवेश में बड़ी संख्या में उपयोगकर्ताओं और बड़ी संख्या में डीलरों का एक समूह शामिल है। ये उपयोगकर्ता फर्नीचर बनाने वाले, नल ठीक करने वाले, राजमिस्त्री आदि हो सकते हैं।’’
उन्होंने कहा कि इससे प्लाइवुड, हार्डवेयर, सेनेटरी, पेंट आदि के डीलरों को भी मदद मिलेगी जिनकी जानकारी कंपनी को वर्षों से है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *