नयी दिल्ली, 14 नवंबर पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा स्थान देने वाले कुश्ती के महाद्वीपीय क्वालीफायर में स्वर्ण या कांस्य पदक के मुकाबले नहीं होंगे और दो सेमीफाइनल के विजेताओं को 2024 खेलों में जगह दी जाएगी।
कुश्ती की वैश्विक संचालन संस्थान यूनाईटेड वर्ल्ड रेस्लिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने अगले साल होने वाले क्वालीफायर के नए प्रारूप को स्वीकृति दे दी है।
महाद्वीपीय क्वालीफायर के अलावा विश्व क्वालीफायर में भी स्वर्ण पदक का मुकाबला नहीं होगा और दो सेमीफाइनल विजेताओं को कोटा मिलेगा जबकि कांस्य पदक मुकाबलों के विजेता सभी तीन शैलियों के छह-छह भार वर्ग में तीसरे कोटा के लिए भिड़ेंगे।
मैक्सिको के एकापुल्को में 28 फरवरी से एक मार्च तक होने वाले अमेरिकी महाद्वीप के क्वालीफायर के साथ क्वालीफिकेशन प्रक्रिया शुरू होगी।
यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘अगले साल होने वाले पांचों पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर में प्रत्येक वजन वर्ग में चार वरीय खिलाड़ी होंगे और स्वर्ण पदक का कोई मुकाबला नहीं होगा।’’
अफ्रीका और ओसियाना क्वालीफायर मिस्र के एलेक्सांद्रिया में 22 से 24 मार्च तक होंगे। अजरबेजान के बाकू में होने वाले यूरोपीय क्वालीफायर चार से सात अप्रैल तक खेले जाएंगे।
एशियाई क्वालीफायर किर्गिस्तान के बिशकेक में 19 से 21 अप्रैल तक होंगे जबकि विश्व ओलंपिक क्वालीफायर तुर्किये के इस्तांबुल में नौ से 12 मई तक होंगे।
इस साल सर्बिया के बेलग्रेड में हुई विश्व चैंपियनशिप में तीन शैलियों के छह-छह वजन बर्ग में पांच कोटा स्थान दांव पर लगे थे।
प्रतिभावान अंतिम पंघाल एकमात्र भारतीय पहलवान हैं जिन्होंने पेरिस खेलों का कोटा हासिल किया है। उन्होंने बेलग्रेड में कांस्य पदक जीता था।