‘आप’ के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले में तीन लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 11 नवंबर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. एजेंसी ने पिछले महीने ओखला निर्वाचन क्षेत्र से विधायक खान (49) के विभिन्न परिसरों पर छापे मारे थे.

सूत्रों ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनकी पहचान तुरंत ज्ञात नहीं हो पाई है. एजेंसी ने आरोप लगाया था कि खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती के जरिये बड़ी मात्रा में धन अर्जित करके उसका इस्तेमाल अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने में किया.

एजेंसी ने दावा किया, ‘‘यह छापेमारी दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती और 2018 से 2022 के दौरान अमानतुल्ला खान के बोर्ड का अध्यक्ष रहने के दौरान बोर्ड की संपत्तियों को गलत तरीके से पट्टे पर देकर अवैध व्यक्तिगत लाभ से संबंधित मामले में की गई थी.’’ एजेंसी ने कहा कि सीबीआई की प्राथमिकी और दिल्ली पुलिस की तीन शिकायतें खान के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का आधार बनीं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *