कोलकाता, नौ नवंबर तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए और पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल नौकरी घोटाले की चल रही जांच से संबंधित जांच एजेंसी के सवालों का जवाब सहायक दस्तावेजों के साथ सौंपा, जो लगभग 6,000 पृष्ठों में थे।
यहां ईडी कार्यालय से बाहर आने के बाद बनर्जी ने कहा कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और वह पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल नौकरी घोटाले की जांच में केंद्रीय एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार हैं।
अधिकारियों ने बताया कि तृणमूल नेता पूर्वाह्न 11 बजकर करीब 10 मिनट पर साल्ट लेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे और लभगभ एक घंटे तक रुके, हालांकि एजेंसी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ नहीं की।
उन्होंने यहां केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने हमेशा जांच के लिए ईडी के साथ सहयोग किया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। अगर मुझे दोबारा बुलाया गया तो मैं ईडी के सामने पेश होऊंगा। मैंने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना विस्तृत जवाब सौंप दिया है।’’
‘धन लेकर प्रश्न पूछने के’ विवाद में फंसी पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा के समर्थन में आगे आते हुए बनर्जी ने कहा कि जो कोई भी सरकार से सवाल कर रहा है, उसे केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार द्वारा ‘परेशान’ किया जा रहा है।
तृणमूल ने मोइत्रा का समर्थन करते हुए अब तक इस मुद्दे पर खुलकर कुछ भी कहने से बच रही थी और एक समय तो यहां तक कहा था कि वे इस मुद्दे पर संसद की आचार समिति की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे।
तृणमूल नेता ने लड़ाई लड़ने में सक्षम होने के लिए मोइत्रा की सराहना की।
ऐसा समझा जाता है कि तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘धन लेकर सवाल पूछने’ के आरोपों की जांच कर रही लोकसभा की आचार समिति ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर डालने वाले ‘अनैतिक आचरण’ के आधार पर उन्हें संसद के निचले सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की है।
ईडी के एक अधिकारी ने पीटीआई- को बताया, ‘‘हमारे अधिकारियों ने आज बनर्जी से कोई सवाल नहीं पूछा। उन्होंने दस्तावेज जमा कराये और चले गये।’’