अगरतला, 11 नवंबर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा 51 शक्ति पीठों में से एक गोमती जिले के उदयपुर स्थित त्रिपुरेश्वरी मंदिर में रविवार को तीन दिवसीय दिवाली उत्सव का उद्घाटन करेंगे।
प्रकाश के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए 700 वर्ष पुराने मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
राज्य के वित्तमंत्री प्राणजीत सिंघ रॉय, पर्यटन एवं जनजातीय कल्याण मंत्री विकास देबबर्मा भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे।
मंदिर के कपाट रविवार को तड़के साढ़े चार बजे खोले जाएंगे और पुजारी चंडी पाठ करेंगे।
मंदिर के मुख्य पुजारी चंदन चक्रवर्ती ने बताया, ‘‘मुख्य अराध्य देवी त्रिपुरा सुंदरी का दिवाली के दिन विशेष आभूषणों से श्रृंगार किया जाएगा। पूजा रविवार को रोज की तरह पूर्वाह्न 10 बजे शुरू होगा। विशेष पूजा शाम को की जाएगी।’’
उन्होंने बताया कि उत्सव के पहले दिन रविवार को मंदिर के कपाट पूरी रात खुले रहेंगे लेकिन दूसरे एवं तीसरे दिन यानी सोमवार और मंगलवार को रात 11 बजे मंदिर के कपाट बंद हो जाएंगे।
उत्सव समिति के अध्यक्ष और स्थानीय विधायक अभिषेक देबरॉय ने ‘पीटीआई-’को बताया कि रविवार और सोमवार को मंदिर के अनुष्ठानों का सीधा प्रसारण श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए बड़े-बड़े स्क्रीन पर किया जाएगा।