देश की खबरें | नीतीश की टिप्पणी को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी और महिला आयोग की अध्यक्ष के बीच जुबानी जंग

नयी दिल्ली, आठ नवंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विधानसभा में टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा और शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के बीच सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जुबानी जंग छिड़ गयी।
जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं के बीच शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए नीतीश कुमार ने मंगलवार को सदन में कहा था कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संभोग के दौरान ‘रोक’ सकती है।
हालांकि नीतीश कुमार ने अपने बयान के लिए बाद में माफी मांग ली।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कुमार के बयान की कड़ी आलोचना की तथा मुख्यमंत्री से माफी मांगने का आह्वान करते हुए कहा कि उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियों ने देश भर की महिलाओं को प्रभावित किया है।
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग की। उन्होंने नीतीश के ‘अपमानजनक बयान’ की निंदा की और जवाबदेही की आवश्यकता पर जोर दिया।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी को टैग किया और उनसे कुमार की टिप्पणियों की निंदा करने और माफी की मांग करने का आग्रह किया।
महिला आयोग की प्रमुख ने पोस्ट किया, ‘‘यह अच्छा होगा अगर महिला हितों की चैंपियन और उनके दोस्त नीतीश कुमार की निंदा करने और उनसे माफी की मांग के साथ खड़े हों।’’
इसके जवाब में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि चुनिंदा ढंग से चुप्पी और कुछ मामलों में कार्रवाई महिला आयोग की प्रमुख के रूप में रेखा शर्मा की कुर्सी के लिए बहुत बड़ा नुकसान कर रही है क्योंकि यह पद भेदभावरहित माना जाता है।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा, ‘‘मेरी प्रिय पक्षपाती, राजनीति से प्रेरित मैडम, मैं महिलाओं के लिए इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी की स्पष्ट रूप से निंदा करती हूं, चाहे मेरी राजनीति कुछ भी हो, भले ही वह किसी सहयोगी की ओर से की गई हो। मुझे यह भी यकीन है कि मुख्यमंत्री अपने शब्दों के इस्तेमाल पर दोबारा गौर करेंगे और माफी मांगेंगे।’’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *