उदयपुर, नौ नवंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए बृहस्पतिवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह आतंकियों से सहानुभूति रखने वाली सरकार है।
मोदी ने भ्रष्टाचार एवं कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर भी राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसकी तुष्टिकरण की नीति ने राजस्थान के गौरव को खतरे में डाल दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस की सरकार में राजस्थान के लोगों के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली वारदातें हो रही हैं। उदयपुर में कन्हैयालाल जी के साथ आतंकी घटना कांग्रेस सरकार पर बहुत बड़ा दाग है। ऐसी जघन्य वारदात उदयपुर में इसलिये हुई क्योंकि यहां आतंकियों के साथ सहानुभूति रखने वाली कांग्रेस की सरकार है।’’
पिछले साल 28 जून को दो हथियारबंद लोगों ने कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी। आरोपियों ने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया और उसे ऑनलाइन साझा कर दिया।
मोदी ने राज्य में रामनवमी की शोभायात्रा और कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का आरोप लगाया और कहा, ‘‘आज यहां कांग्रेस सरकार है, इसलिये पीएफआई जैसे आतंकी संगठन बेखौफ होकर रैलियां निकालते हैं। आतंकियों की हमदर्द कांग्रेस सरकार राजस्थान को तबाह करके मानेगी।’’
उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति ने राजस्थान की संस्कृति, विरासत और गौरव को खतरे में डाल दिया है।’’
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का एक ही एजेंडा है – राजस्थान को लूटना और अपना खजाना भरना।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भ्रष्टाचार कांग्रेस के लिए हवा-पानी की तरह है, उसके बगैर कांग्रेस का काम नहीं चल सकता। राजस्थान में कांग्रेस के नेता खुद कह रहे हैं कि यहां ऐसी लूट मची है, जैसी देश में कहीं और नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज राजस्थान में न दलित, पिछड़े, और गरीब सुरक्षित है और न ही हमारी बहन- बेटियां सुरक्षित हैं। कांग्रेस ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में राजस्थान को अव्वल बना दिया है। कांग्रेस सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध को काबू कर पाने में पूरी तरह नकारा साबित हुई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा राजस्थान की हर बेटी, हर बहू को यह विश्वास दिलाती है कि उसे सम्मान से जीवन जीने और सुरक्षित माहौल में घर से निडर होकर निकलने का अवसर मिलेगा… और यह मोदी की गारंटी है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने राजस्थान के पांच साल बर्बाद किए हैं। पांच साल तक राजस्थान की सरकार इसी में उलझी रही कि कुर्सी पर कौन बैठेगा। कुर्सी की इस लड़ाई में कांग्रेस ने जनता के मुद्दों की परवाह नहीं की।’’
राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘किसी ने कहा था कि राजस्थान में छोटी मछलियों को ही पकड़ा जाता है, बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं होती। मैं ऐसे लोगों को कहूंगा- राजस्थान में छोटी-बड़ी हर मछली पर कार्रवाई होगी। सिर्फ मछली ही नहीं, जनता को लूटने वाले बड़े मगरमच्छ भी छोड़े नहीं जाएंगे।’’
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी अधिकारियों ने एक साल में दो दर्जन फ्लैट खरीदे हैं।
मोदी ने कहा, ‘‘यहां भाजपा सरकार आने के बाद हर भ्रष्टाचारी पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। जिन्होंने राजस्थन को लूटा है उन्हें लौटाना ही पड़ेगा।’
राजस्थान के मंत्री शांति धारीवाल के एक बयान की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘शर्मनाक यह कि कानून व्यवस्था के सवाल पर कांग्रेस मंत्री मजाक उडाते हुए कहते है कि यह मर्दों का प्रदेश है। आपने सिर्फ राजस्थान की माताओं और बहनों का ही अपमान नहीं किया आपने राजस्थान के मर्दों का भी अपमान किया है। राजस्थान के पुरुष माता, बहन की इज्जत के लिये अपना सिर कटाने के लिये तैयार होने वाले लोग होते हैं।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हर घोषणा में धोखा है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने मध्यम वर्ग को राहत देने का वादा किया था लेकिन वह पेट्रोल और डीजल पर ‘रिकॉर्ड’ कर लगा रही है।’’
मोदी ने कहा कि राजस्थान में पेट्रोल मध्य प्रदेश, गुजरात और यहां तक कि गोवा जैसे राज्यों से भी महंगा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बिजली बिलों में सब्सिडी देने का वादा किया था लेकिन बकाया बिलों के नाम पर दस गुना ज्यादा पैसा वसूला जा रहा है।
कथित ‘लाल डायरी’ के मुद्दे पर मोदी ने कहा, ‘‘राजस्थान में एक लाल डायरी कांग्रेस के जी का जंजाल बन गयी है और इस तरह की सभी डायरी बेनकाब होंगी।’’
बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का आरोप था कि इस डायरी में मुख्यमंत्री व अन्य के अवैध वित्तीय लेनदेन का विवरण है।
प्रधानमंत्री ने लोगों को भारतीय उत्पाद खरीदने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इससे स्थानीय कारीगर मजबूत होंगे। उन्होंने दिवाली पर भारतीय उत्पाद खरीदने की अपील की।
सभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवं अन्य पार्टी नेताओं ने भी संबोधित किया।
राज्य की 200 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान होगा, वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।