Gopal Tandon Passes Away: यूपी के पूर्व मंत्री गोपाल टंडन का निधन, रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक

लखनऊ, 9 नवंबर : उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व लखनऊ पूर्व से विधायक आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी (Ashutosh Tandon alias Gopal ji) का निधन हो गया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री समेत अनेक राजनीतिक हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उनके निधन की जानकारी आशुतोष टंडन के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी दी गई. साइट पर लिखा गया कि गोपाल भइया हम सबको छोड़ कर चले गये. आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी भाजपा के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश व बिहार के राज्यपाल रहे स्वर्गीय लालजी टंडन के पुत्र थे. लालजी टंडन यूपी में भाजपा के प्रमुख स्तंभ व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मित्र व सहयोगी थे.

उनके निधन पर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर कहा कि “उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के विधायक, आशुतोष टंडन उर्फ़ ‘गोपालजी’ के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ. उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था. पार्टी को मज़बूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए, उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे. दुःख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शान्ति.”

दिवाली में  कैसे बनाएं स्वास्तिक ? जानिए सही तरीका, जीवन में आता है सकारात्मक असर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि “उ.प्र. सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक, श्री आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ का निधन अत्यंत दुःखद है. एक जनप्रिय, कर्मठ, जुझारू राजनेता के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.”

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के कर्मठशील नेता, पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय विधायक श्री आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायी है. टंडन जी अपने कर्तव्यनिष्ठता, सादगी, सरलता और ऊर्जावान नेता के रूप सदैव याद किये जाते रहेंगे. परमपिता परमेश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों को यह असहनीय पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

विधासनभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी पूर्व मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, यह सूचना मेरे लिए अत्यंत दुखदायी है, गोपालजी का न रहना मेरे लिए निजी क्षति है. संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने लिखा कि बेहद दुःखद खबर लखनऊ पूर्व से विधायक, पूर्व मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार श्री आशुतोष टण्डन गोपाल जी हमारे बीच नहीं रहे I ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे, इस कठिन समय में भगवान परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे I

उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे आशुतोष टंडन गोपाल का गुरुवार को मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह लखनऊ पूर्वी सीट से वर्तमान में भाजपा के विधायक थे. वो मेदांता अस्पताल में बीते एक माह से भर्ती थे. महत्वपूर्ण अंगों के काम नहीं करने पर 20 दिनों से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. गुरुवार सुबह हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *