जरुरी जानकारी | एचटी मीडिया का दूसरी तिमाही का शुद्ध घाटा कम होकर 57.42 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, आठ नवंबर एचटी मीडिया लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 57.42 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है।
कंपनी ने बीएसई को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 167.75 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 3.72 प्रतिशत घटकर 394 करोड़ रुपये रह गयी, जो एक साल पहले की समान अवधि में 409.25 करोड़ रुपये थी।
सितंबर तिमाही में एचटी मीडिया का कुल खर्च 7.23 प्रतिशत घटकर 477.02 करोड़ रुपये रह गया।
सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 4.73 प्रतिशत घटकर 426.98 करोड़ रुपये रही।
एचटी मीडिया की चेयरपर्सन शोभना भरतिया ने कहा, ‘‘सरकार के खर्च में बढ़ोतरी से चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कारोबारी माहौल में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।’’
समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की छपाई और प्रकाशन से एचटी मीडिया का राजस्व सितंबर तिमाही में 5.77 प्रतिशत घटकर 324.11 करोड़ रुपये रह गया।
‘रेडियो प्रसारण और मनोरंजन’ से इसका राजस्व 7.91 प्रतिशत बढ़कर 35.33 करोड़ रुपये हो गया और ‘डिजिटल’ कारोबार से कंपनी का राजस्व 9.63 प्रतिशत बढ़कर 36.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *