दुबई, 11 नवंबर भारतीय पुरुष टीम ने शनिवार को यहां शुरूआती एशियाई हाफ मैराथन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता जबकि महिला टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।
भारतीय पुरूष टीम में सावन बरवाल, कार्तिक कुमार और अभिषेक पाल शामिल थे।
बरवाल ने एक घंटे चार मिनट 30 मिनट के समय से व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता जबकि कुमार (1:05:21) पांचवें और पाल (1:08:05) 13वें स्थान पर रहे।
महिला टीम में पूनम दिनाकर, कविता यादव और रीमा पटेल शामिल थीं।
व्यक्तिगत स्पर्धा में पूनम (1:19:28), कविता (1:19:33) और रीमा (1:19:40) क्रमश: नौवें, 10वें और 11वें स्थान पर रहीं।
खिलाड़ियों के व्यक्तिगत समय को जोड़कर ही टीम विजेता तय हुआ।