पुणे, 11 नवंबर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने शनिवार को स्वीकार किया कि अधिकतर खिलाड़ियों के फॉर्म में लौटने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल से पहले उनकी टीम को चयन को लेकर अच्छा सरदर्द होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में अपने पहले दो मैच गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद उसने लगातार सात मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना 16 नवंबर को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका से होगा।
ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में नाबाद 201 रन बनाए थे, जबकि शनिवार को यहां मिशेल मार्श ने नाबाद 177 रन बनाकर अपनी टीम को बांग्लादेश पर आठ विकेट से जीत दिलाई।
कमिंस ने मैच के बाद कहा,‘‘यह विकेट बहुत अच्छा था और हम जानते थे कि यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। विश्व कप में हमारे सभी 15 खिलाड़ी खेल चुके हैं। अब हम कोलकाता जाएंगे और अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन करेंगे और हो सकता है कि वहां हमें चयन को लेकर माथापच्ची करनी पड़े।’’
उन्होंने कहा,‘‘उसने (मार्श) शानदार बल्लेबाजी की तथा अपनी पारी की लय बनाए रखी। लगातार सात मैच जीतना और 300 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल करना वास्तव में विशेष है।’’
मार्श ने कहा कि गेंदबाजी में रन लुटाने के बाद उन्हें विश्वास नहीं था कि वह मैन ऑफ द मैच बनेंगे।
उन्होंने कहा,‘‘ऐसा कम ही होता है कि चार ओवर में लगभग 50 रन देने के बाद आपको मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिले लेकिन मैं टीम के लिए अधिक से अधिक योगदान देना चाहता हूं। ट्रेविस हेड की वापसी हो गई है और ऐसे में मेरे लिए नंबर तीन पर खेलने के लिए खुद को तैयार रखना महत्वपूर्ण है।’’
बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान नजमुल हसन शांटो ने कहा,‘‘हमारा प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इस टूर्नामेंट में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए। अब हम इस पर ध्यान देंगे कि हम इससे बेहतर कैसे बन सकते हैं।’’