कोलार(कर्नाटक), 14 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष बी.वाई.विजयेंद्र ने मंगलवार को कहा कि पार्टी विधायक दल की बैठक 17 नवंबर को बुलाई गई है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षक इस बैठक में शामिल होंगे।
भाजपा ने अभी तक विधायक दल के नेता का नाम घोषित नहीं किया है, जो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी निभाएंगे।
कर्नाटक विधानसभा का अगला सत्र चार दिसंबर से 10 दिनों के लिए बेलगावी के जिला मुख्यालय शहर स्थित ‘सुवर्ण विधान सौध’ में आहूत किया जाएगा।
कुरुदुमलाई गणपति मंदिर में दर्शन करने आए विजयेंद्र ने कहा, ‘‘भाजपा विधायक दल की बैठक 17 नवंबर को शाम छह बजे तय की गई है जिसमें सभी विधायक हिस्सा लेंगे। केंद्रीय पर्यवेक्षक भी आएंगे।’’
भाजपा-जनता दल (सेकुलर) गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एच.डी. देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली पार्टी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल करने का फैसला किया है, तो एकजुट होकर काम करना सभी का कर्तव्य है।