भुवनेश्वर, 11 नवंबर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने कैबिनेट सहयोगी नितिन गडकरी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और ओडिशा के तालचेर के बीच दो राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण आर्थिक गलियारे को आठ लेन तक विस्तारित करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है, ताकि क्षेत्र में उद्योग-धंधों का विकास हो।
तीन सौ किलोमीटर का यह गलियारा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से शुरू होकर ओडिशा में तालचेर के बल्हार तक फैला है।
प्रधान ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, गडकरी को लिखे पत्र में कहा कि इस गलियारे में तीन प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र हैं और इन महत्वपूर्ण सड़कों के विस्तार की आवश्यकता है, क्योंकि वहां आर्थिक गतिविधियां बढ़ने वाली हैं।
ताप विद्युत, स्पंज आयरन, रेफ्रेक्ट्रीज, कोयला खदानों के लिए आईबी घाटी क्षेत्र, एल्यूमीनियम तथा रोलिंग मिलों के लिए हीराकुंड और बिजली संयंत्रों, कोयला वॉशरी और फेरोअलॉय के लिए तालचेर-अंगुल इस इलाके के मुख्य औद्योगिक क्षेत्र हैं।
उन्होंने कहा कि बीते समय में तेजी से हुए औद्योगिकीकरण और इन क्षेत्रों में बढ़ती आर्थिक गतिविधियों के कारण यह न केवल ओडिशा, बल्कि उद्योग की दृष्टि से देश की रीढ़ बन गयी है।
प्रधान ने कहा कि आर्थिक गलियारा कनकटोरा (पुरानी-छत्तीसगढ़ सीमा) को ओडिशा के झारसुगुड़ा-तिलेबनी से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-49 और देवगढ़-रीमल-गोदीबांधा-बल्लाहार से निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से जुड़ा है। इन राजमार्गों का पिछले आठ वर्षों में विस्तार हुआ है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने पत्र में कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग-49 और राष्ट्रीय राजमार्ग-53 को चार-लेन तक करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य प्रगति पर है। इसके माध्यम से यातायात, माल-ढुलाई और औद्योगिक परिवहनों की संख्या आने वाले वर्षों में तेजी से बढ़ने वाली है।
प्रधान ने कहा, ”आईबी घाटी, हीराकुंड क्षेत्र और अंगुल-तालचेर क्षेत्र से निकलने वाले खंड की विस्तार की क्षमता को देखते हुए मैं आपसे इसे आठ लेन के गलियारे में विस्तारित करने पर विचार के लिए अनुरोध करता हूं। यह इन क्षेत्रों में वर्तमान और आगामी उद्योगों के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने के साथ-साथ राज्य और पूरे देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में काफी मदद करेगा।”