देश की खबरें | राष्ट्रपति ने शैक्षणिक संस्थानों से ‘इंडस्ट्री रेडी’ स्नातक तैयार करने को कहा

देहरादून, सात नवंबर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को शिक्षण संस्थानों से ऐसे ‘इंडस्ट्री रेडी’ (उद्योगों में काम करने के लिए तैयार) स्नातक तैयार करने को कहा जो रोजगार पैदा करने के साथ ही तकनीक संचालित विश्व में प्रतिस्पर्धा भी कर सकें ।
उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर में स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा प्रणाली को वैश्विक स्तर पर हो रहे तकनीकी, आर्थिक और सामाजिक विकास के साथ सामंजस्य की आवश्यकता है ।
उन्होंने कहा, ‘ शिक्षण संस्थानों को इंडस्ट्री रेडी स्नातक तैयार करने चाहिए जो रोजगार पैदा कर सकें और तकनीक संचालित विश्व में प्रतिस्पर्धा कर सकें ।’
राष्ट्रपति ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग जरूरी है ।
इस संबंध में उन्होंने फसल प्रबंधन, नैनो तकनीक, जैविक खेती के माध्यम से डिजिटल सोल्यूशन्स उपलब्ध कराने के लिए पंतनगर विश्वविद्यालय की प्रशंसा की और कहा कि अब कृषि क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की दिशा में भी पहल शुरू हुई है ।
उन्होंने कृषि विकास के क्षेत्र में हो रहे अनुसंधानों को किसानों तक पहुंचाने और उत्पादकता और गुणवत्ता बढ़ाने को कृषि विकास के लिए जरूरी बताया ।
उन्होंने जलवायु परिवर्तन और मृदा निम्नीकरण जैसी समस्याओं से निपटने के लिए प्राकृतिक और जैविक खेती की ओर बढ़ने, मोटे अनाज को बढ़ावा देने की दिशा में काम करने के लिए भी पंतनगर विश्वविद्यालय की सराहना की । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मोटे अनाज पैदा करने वाले अग्रणी राज्य होने में विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों और संकाय सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है ।
मुर्मू ने इस बात पर गर्व जताया कि पंतनगर विश्वविद्यालय ने विभिन्न फसलों, फलों और सब्जियों की 346 उन्नत किस्में तथा पशुधन की दो नस्लें विकसित की हैं और देश में दलहनी फसलों की रोग प्रतिरोधी 21 प्रजातियों में से सात प्रजातियां विश्वविद्यालय में विकसित हुई हैं ।
उन्होंने उम्मीद जताई कि पिछले छह दशकों से विश्वविद्यालय द्वारा कृषि क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे और वह देश के कृषि विकास में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा ।
राष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह में पदक और उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों में लड़कियों की संख्या अधिक होने पर भी खुशी जताई और कहा कि देश के अन्य संस्थानों में भी उन्होंने ऐसा ही रूझान देखा है । उन्होंने कहा कि सुखद बदलाव विकास पथ पर बढ़ते हुए भारत का दर्शन है ।
अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंची मुर्मू बुधवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए भी जाएंगी । श्रीनगर गढ़वाल में हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह बृहस्पतिवार को दिल्ली लौट जाएंगी ।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *