देश की खबरें | हार्बर लाइन पर मुंबई लोकल ट्रेन एक स्टेशन पर नहीं रुकी

मुंबई, सात नवंबर मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर एक उपनगरीय लोकल ट्रेन रायगढ़ जिले के खांदेश्वर स्टेशन पर अपने निर्धारित पड़ाव पर मंगलवार दोपहर को नहीं रुकी, जिसके कारण दैनिक आवाजाही करने वाले यात्रियों को असुविधा हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पनवेल से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) जाने वाली ट्रेन अपराह्न करीब एक बजकर 24 मिनट पर खांदेश्वर स्टेशन पर नहीं रुकी, जिसके कारण प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे यात्रियों को असुविधा हुई।
उन्होंने बताया कि पहला पड़ाव छोड़ने के बाद ट्रेन सीएसएमटी की अपनी आगे की यात्रा के दौरान हार्बर लाइन के अन्य स्टेशनों पर रुकी।
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुर ने कहा, ‘‘ट्रेन के चालक दल ने खांदेश्वर पड़ाव पर ट्रेन नहीं रोकी।’’
यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि क्या रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और क्या ट्रेन के चालक दल के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी?
हार्बर लाइन से हर रोज करीब 10 लाख यात्री सफर करते हैं।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *