खेल की खबरें | भारतीय टीम के रक्षण और पेनल्टी कॉर्नर में सुधार चाहती हैं शॉपमैन

मुंबई, नौ नवंबर भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में स्वर्ण पदक जीतकर एशियाई खेलों की निराशा को कुछ हद तक कम कर दिया है लेकिन मुख्य कोच यानेक शॉपमैन को लगता है कि उनकी खिलाड़ियों को पेनल्टी कॉर्नर से गोल करने और रक्षण में सुधार करने की जरूरत है।
हांगझोउ एशियाड में कांस्य पदक जीतने के बाद भारत ने रांची में एशियाई चैम्पियंस ट्राफी शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
टूर्नामेंट में टीम के खिलाफ महज दो गोल हुए लेकिन शॉपमैन को लगता है कि टीम को कुछ चीजों में सुधार करने की जरूरत है।
उन्होंने ‘वर्चुअल’ बातचीत के दौरान बुधवार को पीटीआई के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में काफी चीजें अच्छी रहीं। ऐसी कई चीजें हैं जिसमें हम सुधार कर सकते हैं। हमें टूर्नामेंट में कई कार्ड दिखाये गये जिसमें से कभी तो ये जरूरी भी नहीं थे। हम अपने रेफरल के प्रयोग में सुधार कर सकते हैं, हालांकि फाइनल में यह काफी अच्छा था। ’’
शॉपमैन ने कहा, ‘‘हमारा पेनल्टी कॉर्नर डिफेंस और पेनल्टी कॉर्नर आक्रमण ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें लगातार ध्यान लगा रहता है। रक्षण में सुधार हो रहा है लेकिन अब भी हमें ध्यान केंद्रित रखने की जरूरत है। ’’
उन्होंने कहा कि मानसिक अनुकूलन कोच पीटर हैबरल की वजह से उनके कंधों से दबाव थोड़ा कम हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘पीटर हैबरल एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में हमसे जुड़े जिससे हम कुछ चीजों पर ध्यान लगाने में सफल रहे जिसकी जिम्मेदारी पहले मेरे ही कंधों पर हुआ करती थी क्योंकि मैं मानसिक पहलू की विशेषज्ञ नहीं हूं। ’’
वहीं भारतीय टीम की कप्तान सविता पूनिया ने कहा कि टीम एशियाड में अपने अभियान से खुश नहीं थी।
उन्होंने कहा, ‘‘एशियाड के नतीजे से हम अंदर से खुश नहीं थे। हमें लगा कि हम वहां कांस्य पदक के लिए नहीं गये थे। एशियाड में जाने से पहले टीम बहुत अच्छी तरह तैयार थी। और यह अति आत्मविश्वास भी नहीं था। हमें भरोसा था कि हम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के बहुत करीब थे। ’’
सविता ने कहा, ‘‘जब मनमुताबिक नतीजा नहीं निकला तो निश्चित रूप से ‘ब्रेकडाउन’ होता है और आप हमारी टीम में भी यह देख सकते थे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि ओलंपिक क्वालीफायर भारत में होंगे। हमें इससे बेहतर मौका नहीं मिल सकता कि हम घरेलू दर्शकों के सामने इनमें खेलें। ’’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *